मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल के प्रधानमंत्री का संत समाज ने फूंका पुतला, कम्प्यूटर बाबा ने दी ये चेतावनी - प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद मध्यप्रदेश में संत और महात्माओं के तेवर काफी तीखे हैं. इंदौर में कम्प्यूटर बाबा ने नेपाल के पीएम का पुतला फूंका और विरोध जताया. पढ़िए पूरी खबर..

indore
नेपाल के पीएम का विरोध

By

Published : Jul 15, 2020, 4:58 PM IST

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान राम की जन्म स्थली नेपाल को बताया है. इसके बाद पूरे संत समाज ने नेपाल के प्रधानमंत्री का विरोध शुरू कर दिया है. इंदौर में विवादित बयान के खिलाफ संत समाज ने प्रदर्शन किया. कंप्यूटर बाबा और महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज के नेतृत्व में प्रदेश भर के संत समाज के प्रतिनिधियों ने गोमटगिरी स्थित आश्रम पर नेपाल के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया.

नेपाल के प्रधानमंत्री का संत समाज ने फूंका पुतला

इस दौरान संतों ने जहां नेपाल के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं पुतले की जूते चप्पल से पिटाई भी की गई. संत समाज का कहना है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को अपने बयान के लिए देशवासियों और संत समाज से माफी मांगनी चाहिए. संत समाज ने चेतावनी दी है कि यदि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो संत समाज भारत में रह रहे नेपालियों को देश से बाहर कर देगा.

बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली नेपाल है. उनके इस बयान के बाद भारत में संत समाज लगातार विरोध कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details