मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित - प्रशासन से कार्रवाई की मांग

इंदौर में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में पहुंचे. यहां पीड़ितों ने अपनी जमा राशि को वापस लेने के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

Sanjeevani Credit Co-operative Society cheated people
संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना

By

Published : Nov 27, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:16 AM IST

इंदौर। चिटफंड कंपनी का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजस्थान की संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़ित न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में पहुंचे. यहां पीड़ितों ने प्रशासन से सोसायटी पर कार्रवाई की मांग की.

को-ऑपरेटिव सोसायटी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना

शिकायतकर्ताओं के अनुसार संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के जोधपुर निवासी विक्रम सिंह, किश निशन सिंह, बाड़मेर के रहने वाले मोहन सिंह कोटरा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जमा योजनाओं के नाम पर बीते ढाई सालों में इंदौर के दर्जनों लोगों के लाखों रुपए योजनाओं और एफबी के नाम पर जमा कराए थे.

हाल ही में पता चला है कि कंपनी के सभी कर्मचारी इंदौर स्थित कंचन सागर इंडस्ट्रीज स्थित कार्यालय से गायब हो गए. जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने राजस्थान की इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details