मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संजय शुक्ला की फिसली जुबान, कहा- दुर्भाग्य से मैं कांग्रेस का विधायक हूं - Video of sanjay shukla

इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, 'दुर्भाग्य से मैं कांग्रेस विधायक हूं'

indore
इंदौर

By

Published : Jul 29, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 7:31 PM IST

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि, 'दुर्भाग्य से मैं कांग्रेस विधायक हूं और अब बीजेपी की सरकार आ चुकी है'. वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब शुक्ला कंप्यूटर बाबा के आश्रम में पहुंचे थे. संजय शुक्ला जिस परिवार से जुड़े हैं, उसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी हैं. इसी कारण कई बार उन्हें बीजेपी का नजदीकी भी माना जाता है. हालांकि हर बार संजय शुक्ला इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं और खुद को एक सच्चा कांग्रेस ही बताया है.

संजय शुक्ला की फिसली जुबान

कुछ दिनों पहले ही इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान भी फिसल गई थी और उन्होंने सीएम शिवराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को कलंक बताया था. वहीं सांवेर में एक सभा के दौरान तुलसी सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री भी कह दिया था.

Last Updated : Jul 29, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details