इंदौर।कोरोना वायरस से लड़ाई के मैदान में सबसे आगे पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी है. ऐसा में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बहुत ही जरुरी हैं. इसी कड़ी में शहर के एरोड्रम थाने में सेनिटाइजिंग रूम बनाया है. जिसमें फुहारा लगाया गया है. इसी के जरिए सभी पुलिसकर्मी खुद को सेनिटाइज करते हैं.
एरोड्रम थाने में बनाया गया सेनिटाइजिंग रूम, पुलिसकर्मी खुद को कर रहे सेनिटाइज
इंदौर शहर के एरोड्रम थाने में पुलिसकर्मियों के लिए एक सेनिटाइजिंग रूम बनाया गया है. जिसमें पुलिसकर्मी थाने में एंट्री लेने से पहले खुद को सेनिटाइज कर रहे हैं.
एरोड्रम थाना में बनाया गया सेनिटाइजिंग रूम
पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए एहतियातन ये रूम बनाया गया है. जिसमें थाना में प्रवेश करने से पहले सभी पुलिसकर्मी इस रुम में सेनिटाइज होते हैं. वहीं अगर कोई शिकायतकर्ता भी शिकायत लेकर थाने आ रहा है तो उसे भी पहले सेनिटाइज किया जाता है.