इंदौर। नगर निगम द्वारा अब शासकीय और अर्ध शासकीय भवनों सहित अन्य परिसरों को शुल्क देकर सैनिटाइज करवाया जा सकेगा. लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान ऑफिस खुलने से निगम के पास सैनिटाइज करने की मांग आ रही थी, जिसे देखते हुए अब निगम ने इस योजना को शुरू कर दिया है.
निगम ने शुरू की योजना, पैसे देकर कराया जा सकेगा सैनिटाइजेशन, '311' ऐप पर करें आवेदन - नगर निगम करेगा बिल्डिंगों को सेनिटाइज
लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच इंदौर में अब ऑफिस खुलने से नगर निगम के पास सैनिटाइज करने की लगातार मांग आ रही थी, जिसको नगर निगम ने शुल्क सहित योजना को शुरू कर दिया है.
नगर निगम अब शहर में मौजूद ऑफिस को सैनिटाइज करेगा. इसके लिए नगर निगम ने शुल्क सहित योजना को शुरू किया है, जिसमें आवासीय क्षेत्र और धार्मिक स्थल को 10 पैसे प्रति वर्ग फीट पर और शासकीय-अर्ध शासकीय कार्यालयों को 15 पैसे प्रति वर्ग फीट पर सैनिटाइज करना तय किया गया है. इसके लिए नगर निगम की '311' ऐप पर आवेदन किया जा सकेगा, जिसके आधार पर इलाके के स्वच्छता निरीक्षक सैनिटाइजेशन के कार्य को करेंगे. इस कार्य की रोजाना रिपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारी को भेजी जायेगी.
इंदौर में कोरोना वायरस के लगातार मरीज बढ़ने के बावजूद कार्यालयों और व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू किया गया है. ऐसे में प्रतिदिन लगने वाले ऑफिसों में भीड़ भी बढ़ने लगी है, जिसके चलते नगर निगम ने इस योजना को शुरू किया है.