इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंचे. इस दौरान मोहन भागवत ने ओमनी रेसिडेंसी होटल में बैठक की. वहीं शाम को मराठी समाज के नाथ मंदिर में धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेने पहुंचे थे. जब मोहन भागवत धर्मशाला के शिलालेख का अनावरण कर रहे थे, उसी वक्त उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को शिलालेख पर उनका नाम दिखाया, जिसके बाद वहा उपस्थित लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.
पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन को मोहन भागवत ने शिलालेख पर दिखाया नाम, जमकर लगे ठहाके - former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मशाला के शिलालेख का अनावरण कर सुमित्रा महाजन को शिलालेख पर उनका नाम दिखाया.
मोहन भागवत ने सुमित्रा महाजन को शिलालेख पर दिखाया उनका नाम
मोहन भागवत ने नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए. वहीं मराठी समाज के कुछ लोगों से मुलाकात भी की. फिलहाल सुमित्रा महाजन लगातार बीजेपी संगठन को लेकर चुप्पी साधे हुई हैं. वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नाम को लेकर जिस तरह से शिलालेख की ओर इशारा किया. उसके कई मायने निकाले जा रहे है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में संघ प्रमुख का ये इशारा सुमित्रा महाजन के लिए कितने फायदे का सौदा साबित होता है.