मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: DAVV में आयोजित होने वाला समाधान शिविर स्थगित - कुलपति रेणु जैन

कोरोना वायरस को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले समाधान शिविर को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है, जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट सहित अन्य माध्यमों से छात्रों तक पहुंचाई जा रही है.

Samadhan camp postponed due to corona
समाधान शिविर हुआ स्थगित

By

Published : Mar 17, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 10:48 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस का खौफ विश्व भर में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि हर जगह एहतियात बरती जा रही है. इंदौर शहर में भी शासन के निर्देशों पर सामूहिक रूप से भीड़ वाले आयोजनों को निरस्त किया जा रहा है. वहीं अब कोरोना वायरस का प्रभाव छात्रों की समस्या पर भी देखने को मिल रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने हर मंगलवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविर को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के चलते समाधान शिविर हुआ स्थगित

WHO ने भी कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. इसी के चलते विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए लगाए जाने वाले समाधान शिविर को भी निरस्त किया है, जिसकी सूचना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी की गई है. हालांकि छात्रों को इसकी सूचना नहीं होने से अपनी समस्या लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां परीक्षा नियंत्रक के कक्ष में एक-एक करके छात्रों को प्रवेश दिया गया.

विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन ने बताया कि समाधान शिविर को निरस्त किए जाने का पत्र जारी किया गया है, जिन छात्रों को जानकारी नहीं थी वो आज विश्वविद्यालय पहुंचे थे. उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details