इंदौर। 21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड समारोह के कार्यक्रमों का एलान कर दिया गया. समारोह को सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर मिलकर होस्ट करेंगे.
इस मौके पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ, दीया मिर्जा और अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती और विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के संस्थापक सब्बास जोसेफ मौजूद रहे. 27 और 29 मार्च को मध्यप्रदेश में होने जा रहा है, जहां 11 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे.
इस दौरान आईफा अवार्ड के लिए नामित फिल्मों की भी घोषणा की गई. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत गली बॉय को सबसे ज्यादा 14 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं. शाहिद कपूर अभिनीत कबीर सिंह को आठ व आयुष्मान खुराना की आर्टिकल-15 को सात श्रेणियों में नामांकन हासिल हुए हैं. समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया और टेक्निकल अवार्डों के विजेताओं की घोषणा भी की गई.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए किए गए नॉमिनेशन
- आर्टिकल 15
- गली बॉय
- कबीर सिंह
- केसरी
- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक