मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयवर्गीय पर मंत्री वर्मा ने किया पलटवार, कहा- बौखला गए हैं बाप- बेटे - Kailash Vijayvargiya retaliated

उज्जैन में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर में उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय के प्रदेश सरकार पर दिए बयानों पर पलटवार करते हुए लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि 'उपचुनाव में मिली हार के बाद बाप- बेटा दोनों बौखला गए हैं'.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Nov 6, 2019, 2:53 PM IST

इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि उप चुनाव में मिली हार के बाद बाप- बेटे दोनों बौखला गए हैं. इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधत हुए जालसाजी से सरकार चलाने का आरोप लगाया था. जिस पर मंत्री वर्मा ने जोरदार जवाबी हमला किया है, उन्होंने कहा कि 'भाजपा के मुंगेरीलाल कमलनाथ सरकार गिरने के सपने देख रहे थे. लेकिन अब भाजपा झाबुआ उपचुनाव भी रिकॉर्ड मतों से हार गई हैं, तो बाप- बेटे बौखला गए हैं'.

मंत्रियों की बयानबाजी

मंत्री सज्जन सिंह का कहना है कि 'सीएम कमलनाथ पार्टी के घोषणा पत्र के मुताबिक जनता से किए वादे पूरा कर रहे हैं. तो भाजपा के मुंगेरीलाल उन्हें जालसाज कहने से नहीं चूक रहे हैं'. गौरतलब है भाजपा के विरोध प्रदर्शन के पहले उज्जैन में कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर किसानों के साथ जालसाजी कर सरकार चलाने का आरोप लगाया था.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा भाजपा को उम्मीद थी कि, झाबुआ चुनाव कांग्रेस के हारते ही वे प्रदेश में अपनी सरकार बना लेंगे. लेकिन कमलनाथ के विकास कार्यों बदौलत भाजपा की उम्मीदों पर पानी फिर गया और अब बाप- बेटे (कैलाश और आकाश विजयवर्गीय) दोनों बौखला गए हैं. वर्मा ने कहा 'बाप उज्जैन में मुख्यमंत्री को जालसाज बता रहा है, तो उनका बेटा आकाश विजयवर्गीय इंदौर में अधिकारियों को खाली हाथ नहीं होने की धमकी दे रहा है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details