मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री की चाह में फुटबॉल की तरह नाच रहे सिंधिया : सज्जन सिंह वर्मा - एमपी बीजेपी

इंदौर में लोकतंत्र सम्मान दिवस के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा.

Scindia and Sajjan Singh Verma
सिंधिया और सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Mar 20, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 5:10 PM IST

इंदौर। कमलनाथ सरकार गिरने के एक साल पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया और तिरंगा यात्रा निकाली. इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में सभी कांग्रेसी इकठ्ठे हुए और यहां से उन्होंने तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के दिन कुछ बिके हुए लोगों ने लोकतंत्र की हत्या की थी. कमलनाथ ने इस्तीफा देकर लोकतंत्र का सम्मान किया था. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री ने दावा किया कि उस समय हमारे संपर्क में भी 35 से 40 विधायक थे, लेकिन कमलनाथ ने साफ मना कर दिया था. जिसके कारण हमने खरीद फरोख्त करके सरकार को नहीं बचाया.

सभा को संबोधित करते सज्जन सिंह वर्मा

कमलनाथ सरकार को गिरे हुए 1 साल बीतने के बाद कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने तिरंगा यात्रा भी निकाली. इंदौर के कांग्रेस कार्यालय में इकठ्ठे हुए कांग्रेसियों ने इस दौरान जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित कांग्रेस विधायक भी शामिल हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा.

MP में कमल खिलाने वाले 'माली' के साथ CM की लंच डिप्लोमेसी

हमारे संपर्क में भी थे 35 से 40 बीजेपी के विधायक

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि 35 से 40 बीजेपी के नाराज विधायक उस समय उनके और कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे, लेकिन कमलनाथ ने खरीद फरोख्त की सरकार बनाने से इंकार कर दिया था. इस कारण कांग्रेस की सरकार को नहीं बचाया गया. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि सीएम हाउस में बिके हुए लोग लोकतंत्र की हत्या का जश्न मना रहे हैं और डिनर कर रहे हैं. लेकिन यह जश्न ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है.

सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री

केंद्रीय मंत्री की चाह में फुटबाल की तरह नाच रहे सिंधिया

साथ ही सिंधिया को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पिछले साल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाने के नाम पर पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा फुटबॉल की तरह घुमा रहे हैं.

भ्रष्टाचारी सरकार को आज अपदस्थ किया था: CM शिवराज सिंह

भू माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई द्वेष पूर्ण

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पूरी तरह से द्वेष पूर्ण कार्रवाई है. प्रशासन द्वारा असली भू माफियाओं को छोड़कर जानबूझकर कुछ लोगों को टारगेट कर उन्हें भूमाफिया सिद्ध किया जा रहा है. पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि बीजेपी चुनाव को टालने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसीलिए नगरी निकाय चुनाव टाले जा रहे हैं. बीजेपी की कोशिश है कि सभी सरकारी तंत्र उसके वश में हो जाएं.

कांग्रेस कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग भी नजर नहीं आई. वहीं कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था. यह कार्यक्रम ऐसे समय आयोजित किया गया जब इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और रविवार के दिन लॉकडाउन की घोषणा भी की गई है. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए नजर आए.

Last Updated : Mar 20, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details