मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- मैं प्रदेश अध्यक्ष पद के लायक, लेकिन दौड़ में शामिल नहीं - सज्जन सिंह

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है, इस बीच सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष पद के लायक तो हूं लेकिन दौड़ में शामिल नहीं हूं.

मैं प्रदेश अध्यक्ष पद के लायक, लेकिन दौड़ में शामिल नहीं
मैं प्रदेश अध्यक्ष पद के लायक, लेकिन दौड़ में शामिल नहीं

By

Published : Jul 16, 2021, 10:51 PM IST

इंदौर।कमलनाथ को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहटों के बीच अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. ऐसे में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता तरह-तरह की दावे ठोक रहे हैं. इस लिस्ट में अब सज्जन सिंह वर्मा का नाम भी जुड़ गया है. सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष न बनने की बात करते हुए जाने-अनजाने में ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोक दिया.

मैं प्रदेश अध्यक्ष पद के लायक, लेकिन दौड़ में शामिल नहीं

प्रदेश अध्यक्ष पद के लायक, लेकिन दौड़ में नहीं

इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लायक हूं. पर मैं दौड़ में नही हूं. राजनीति की रेस मुझे रास नहीं आती. हाईकमान के पास आंखे हैं. राजनीति के मापदंड और कसौटियां हैं उन कसौटियों पर मैं दोनों पदों के लिए खरा उतरता हूं. बावजूद इसके हाईकमान जिसे चाहे स्वतंत्रतापूर्वक प्रदेश अध्यक्ष बना दें.

2023 में प्रदेश में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम तो कमलनाथ के शब्दों पर संकल्पबद्ध हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाकर उसे हाईकमान के हाथों सौंप कर हमारी जो भूमिका रहेगी उसे निभा लेंगे. जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में आने के सवाल पर बोलते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम तो खुश है कि हमारे युवा इस दौड़ में है, वर्ना बीजेपी के पास दूसरी पक्ति का कोई नेता मौजूद नहीं है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस की चुटकी, कहा बिकाऊ-टिकाऊ को निपटा रहे हैं, कार्यक्रम में नहीं दिखे नरेंद्र सिंह तोमर

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने पर सज्जन वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से छोटे बच्चा नाराज होकर रूठ जाता है, तो उसे लॉलीपॉप देकर चुप करवाते हैं वैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री पद दिया गया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि विमानन विभाग को तो मोदी बेचने में लगे हुए हैं, कुछ एयरपोर्ट तो वो पहले ही अलग-अलग कंपनियों को बेच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details