मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी सितारों को चुनाव लड़वाने के पक्ष में नहीं मंत्री सज्जन सिंह, कहा- 'नेताओं का हक मारना सही नहीं' - Kamal Nath

लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ऐसे में सालों से जनता की सेवा कर रहे नेताओं का हक मारकर फिल्मी सेलिब्रिटी को टिकट देना कतई उचित नहीं है. प्रेस क्लब में औपचारिक चर्चा के दौरान वर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने शराब के ठेका खुलने का विरोध किया था.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Feb 5, 2019, 11:04 PM IST

इंदौर। एक्ट्रेस करीना कपूर और सलमान खान को लोकसभा चुनाव लड़ाने की अटकलों का मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विरोध किया है. उन्होंने दलील दी कि कांग्रेस ने पहले भी फिल्म अभिनेत्री और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा भेजकर देख लिया है. पार्टी को ये भी पता चला कि इन्हें राज्यसभा भेजकर कोई फायदा नहीं हुआ.

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, बाइट

लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ऐसे में सालों से जनता की सेवा कर रहे नेताओं का हक मारकर फिल्मी सेलिब्रिटी को टिकट देना कतई उचित नहीं है. प्रेस क्लब में औपचारिक चर्चा के दौरान वर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने शराब के ठेका खुलने का विरोध किया था. उन्होंने इस मामले में कहा कि जीतू पटवारी ने वो बयान आबकारी नीति में बदलाव को लेकर दिया था, जो सही समय पर सही बयान है.
सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि इंदौर समेत अन्य शहरों की मुख्य सड़कों के लिए अब ऐसी योजना तैयार की गई है, जिसके कारण आम जनता को यातायात का दबाव नहीं झेलना पड़ेगा. साथ ही मुख्य मार्गों पर वाहन चलाने में सुविधा होगी. वर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें कमलनाथ ने कहा है कि लोकसभा में जिस भी मंत्री के क्षेत्र से प्रत्याशी हारेगा, उस मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना पड़ेगा. वर्मा ने कहा यह बहुत अच्छी पहल है और अच्छा निर्णय है, इसलिए मंत्रियों को इस बात के लिए अलर्ट रहना होगा कि जहां से भी वे जीतकर आए हैं, वहां से वे लोकसभा के प्रत्याशी को भी हर कीमत पर जिताएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details