इंदौर।जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. जिनको कांग्रेस में लाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सज्जन सिंह वर्मा ने ये बात इंदौर में बीजेपी के दो पार्षदों के कांग्रेस में आने के सवाल को लेकर कही.
बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में शामिल होने को तैयार- सज्जनसिंह वर्मा - कांग्रेस में शामिल होने को तैयार
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. जिनको कांग्रेस में लाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
दरअसल, इंदौर में दो बीजेपी पार्षद कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जिस पर सज्जन सिंह ने दावा किया है कि, अभी आगे और भी कई लोग बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नगरभोज पर सज्जन वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि, कैलाश उनके दोस्त हैं और वो अच्छा कार्यक्रम करा रहे हैं. हालांकि इतना पैसा कहां से आया, इस पर बात करूंगा, तो इसे अन्यथा लिया जाएगा.
वहीं IIFA को लेकर उन्होंने कहा कि, आईफा में विज्ञापन आते हैं, जिससे सरकार की इनकम होती है. जो लोग IIFA अवॉर्ड पर उंगली उठा रहे हैं, उनकी मानसिकता छोटी है .