मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद साधु-संतों में खुशी का माहौल, आश्रमों में किया जा रहा है अखंड रामायण का पाठ - Saints celebrated festival

राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर एक ओर जहां देशभर में उत्सव का माहौल है, तो वहीं इंदौर के आश्रमों में भी साधु संत राम मंदिर की नींव रखे जाने पर जश्न मना रहे हैं.

Saints celebrated festival after Bhumi Pujan of Ram temple
साधु-संतों में खुशी का माहौल

By

Published : Aug 5, 2020, 4:06 PM IST

इंदौर। राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर देश भर में उत्सव का माहौल है. इंदौर में भी साधु-संतों के आश्रमों में उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान आश्रमों में विशेष पूजा-अर्चना भी की जा रही है. कई आश्रमों में अखंड रामायण के पाठ भी किया जा रहा है. इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आश्रम में भी उत्सव का माहौल रहा. सुबह से ही आश्रम में विशेष पूजा अर्चना की गई और पूर्णाहुति दी गई. इसके साथ ही आश्रम में अखंड रामायण के पाठ का भी आयोजन किया गया.

राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद साधु-संतों में खुशी का माहौल

आसपास के इलाकों से आए साधुओं के साथ मिलकर यहां पर भगवान राम और हनुमान जी की पूजा की गई. इस दौरान साधु-संतों ने जय श्री राम के नारों के साथ राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव मनाया. कंप्यूटर बाबा के अलावा इंदौर के आसपास के भी साधु- संतों ने अपने- अपने आश्रमों में विशेष पूजा की और राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न मनाया.

पीएम मोदी ने किया राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details