इंदौर। राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर देश भर में उत्सव का माहौल है. इंदौर में भी साधु-संतों के आश्रमों में उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान आश्रमों में विशेष पूजा-अर्चना भी की जा रही है. कई आश्रमों में अखंड रामायण के पाठ भी किया जा रहा है. इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आश्रम में भी उत्सव का माहौल रहा. सुबह से ही आश्रम में विशेष पूजा अर्चना की गई और पूर्णाहुति दी गई. इसके साथ ही आश्रम में अखंड रामायण के पाठ का भी आयोजन किया गया.
आसपास के इलाकों से आए साधुओं के साथ मिलकर यहां पर भगवान राम और हनुमान जी की पूजा की गई. इस दौरान साधु-संतों ने जय श्री राम के नारों के साथ राम मंदिर भूमि पूजन का उत्सव मनाया. कंप्यूटर बाबा के अलावा इंदौर के आसपास के भी साधु- संतों ने अपने- अपने आश्रमों में विशेष पूजा की और राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न मनाया.