मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हमें माल बेचकर उस पैसे का उपयोग हमारे खिलाफ कर रहा चीन', अब साधु-संतों ने भी उठाई आवाज - boycott Chinese goods

गलवान घाटी में हुई हिसक झड़प के बाद से ही देश में चीन का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार चीन के खिलाफ इंदौर के साधू संतों ने अवाज मुखर की है.

Saints boycott Chinese goods in Indore
चाइना का विरोध

By

Published : Aug 8, 2020, 4:20 PM IST

इंदौर।देश में चीन के सामानों का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. अनलॉक के दौरान चाइना के सामानों की बिक्री को रोकने के लिए हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस बार चीन के खिलाफ इंदौर के साधू संतों ने आवाज मुखर की है और आम लोगों से चाइनीज सामान न खरीदने का निवेदन किया है.

चाइना का विरोध

महामंडलेश्वर राम गोपाल दास महाराज ने कहा कि लोग चाइनीज समान का विरोध करने के लिए उसका बहिष्कार करें क्योंकि चाइना हमारी जमीन हथिया रहा है और हमारे सैनिकों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. राम गोपाल दास महाराज ने आह्वान किया कि लोग चाइना के खिलाफ चल रहे बहिष्कार के आंदोलन में शामिल हों और अन्य लोगों को जागरुक करें.

शनिवार को इंदौर में स्वदेशी जागरण मंच ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चाइना के सामानों का बायकॉट करने की अपील की. इस विरोध प्रदर्शन में शहर के साधु संत भी शामिल हुए. स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान लोगों को जागरुक भी किया, चाइना अपना माल हमें बेच कर उसी मुनाफे को हमारे खिलाफ उपयोग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details