सागर। जिले के खुरई थाना के बरोदिया नोनागिर गांव में दलित युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सुर्खियों में रहा. इस मामले पर कांग्रेस ने जमकर बीजेपी और शिवराज सरकार को घेरा. वहीं बुधवार को दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनसे घर पहुंचे. जहां उनका हाल-चाल जाना. राखी के त्योहार पर जवान बेटे की हत्या के चलते युवक की मां और बहन दुखी थी, तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मां और बहन से राखी बंधवाई और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह भाई के साथ मामा का भी फर्ज निभाएंगे. इसके अलावा उन्होंने पूरे मामले में गांव में मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से सवाल जवाब किए और उनके द्वारा एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई पर सवाल उठाए.
युवक की मां और बहन से बंधवाई राखी: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में दबंगों की पिटाई से नृशंस हत्या का शिकार हुए दलित युवक की मां और बहन से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने युवक की मां से राखी बंधवाई. मतृक की बहन भी रक्षाबंधन पर भाई की हत्या के बाद मायूस थी, तो दिग्विजय सिंह ने उससे कहा कि बेटा मैं तेरे लिए मामा का फर्ज भी निभाऊंगा और भाई का भी, इसलिए अपने भाई की राखी मुझे बांध दो. उन्होंने युवक की मां और बहन को कुछ उपहार और मिठाई भेंट करते हुए कहा कि "मैं आपके परिवार का दुख कम तो नहीं कर सकता, लेकिन दुख बांटना जरूर चाहता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए.