इंदौर। तिलक नगर इलाके के लुमिनस कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
रात भर पड़ी रही खून से सनी लाश
शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने रामजी शुक्ला नाम के युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. और उसे ऑफिस की दूसरी मंजिल पर फेंक दिया. जब सुबह कंपनी के कर्मचारी ऑफिस पहुंचे. तब उन्होंने गार्ड की लाश देखी. जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या को 2 लोगों ने अंजाम दिया है. क्योंकि मौके पर दो अलग-अलग फुट प्रिंट मिले हैं. एक हत्यारे ने चप्पल पहन रखी थी और दूसरे हत्यारे ने जूते पहने थे. इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि पुलिस हत्या के मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाश कर रही है.
- नहीं थम रही हत्या की वारदातें