मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल में डालने से पहले होगा RT-PCR टेस्ट - इंदौर पुलिस

इंदौर में प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण को लेकर अब नई पहल की है. बेवजह घूमने वालों को अब सीधे अस्थाई जेल में नहीं डाला जाएगा. बल्कि पहले उनका RT-PCR टेस्ट होगा.

rtpcr test is must before sending a person in temporary jail in indore
बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल में डालने से पहले होगा RT-PCR टेस्ट

By

Published : May 20, 2021, 9:02 PM IST

इंदौर।शहर में अब सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल भेजने के साथ-साथ अब उनका कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा. गुरुवार से नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था शुरू की है. अब अस्थाई जेल भेजने से पहले सिटी बस में लोगों का RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है.

अस्थाई जेल में डालने से पहले RT-PCR टेस्ट

दरअसल जनता कर्फ्यू के दौरान लोग लापरवाही न बरतें और सड़क पर घूमे इसके लिए प्रशासन लगातार नए-नए नुस्खे अपना रहा है. इंदौर में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पहले की अस्थाई जेल में डालने की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन अब अस्थाई जेल भेजने से पहले लोगों का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है.

बेवजह घूमने वालों को अस्थाई जेल में डालने से पहले होगा RT-PCR टेस्ट

मध्य प्रदेशः शादी में शरीक हुए लोगों को पुलिस ने कुछ ऐसे दी सजा

गुरूवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग के दौरान, जो लोग बेवजह घूमते पाए गए, उन्हें अस्थाई जेल भेजने के लिए सिटी बस में बैठाया गया. जहां पहले से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी. इस टीम ने सिटी बस में ही लापरवाही बरतने वाले लोगों के कोविड टेस्ट के लिए सेम्पल लिए. सेम्पलिंग होता देख लोग भी हैरान रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details