मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Unlock के बाद भी बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन सख्त, कराया जा रहा है RTPCR और रैपिड टेस्ट

इंदौर में अनलॉक की घोषणा के साथ ही लोगों के बेवजह घूमने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों की कोरोना वायरस जांच करा रही है, जिसके तहत बुधवार को इंदौर के पलासिया क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम ने लोगों का RTPCR और रैपिड टेस्ट किया.

RTPCR and rapid test of people being done
लोगों का किया जा रहा RTPCR और रैपिड टेस्ट

By

Published : Jun 10, 2021, 11:11 AM IST

इंदौर। शहर में अनलॉक की घोषणा के साथ ही लोगों के बेवजह घूमने को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. जिला प्रशासन और नगर निगम शहर में बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों का RTPCR और रैपिड टेस्ट करवा रही है. इसके तहत बुधवार को पलासिया चौराहा पर डॉक्टरों की टीम ने 80 लोगों का RTPCR ओर रैपिड टेस्ट किया.

लोगों का किया जा रहा RTPCR और रैपिड टेस्ट

नायब तहसीलदार सेफाली अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टरों की टीम दो तरह की जांच कर रही है. एक RTPCR और दूसरा रैपिड टेस्ट. रैपिड टेस्ट की खास बात यह है कि इसकी जांच रिपोर्ट मरीज को 15 से 20 मिनट के अंतराल में उपलब्ध की जाती है. वहीं RTPCR की जांच की बात करें तो इसकी जांच रिपोर्ट में 1 से 2 दिन का समय लगता है. मोबाइल में मैसेज के जरिए मरीज की रिपोर्ट भेज दी जाती है. उसके बाद एरिया के अधिकारियों को सूचित कर उन लोगों को कोविड केयर सेंटर या दवाई भेजा जाता है. जिला प्रशासन के निर्देश पर 100 लोगों की जांच का टारगेट दिया गया है. फिलहाल, अभी 80 लोगों की कोविड टेस्ट की जा चुकी है.

उमरिया: युवा उत्साह से लगवा रहे कोरोना वैक्सीन

जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनलॉक कर दिया है. ऐसे में लोगों को यह समझना होगा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. पहले की तरह ही लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बेजवह घर से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details