इंदौर। शहर में अनलॉक की घोषणा के साथ ही लोगों के बेवजह घूमने को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. जिला प्रशासन और नगर निगम शहर में बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों का RTPCR और रैपिड टेस्ट करवा रही है. इसके तहत बुधवार को पलासिया चौराहा पर डॉक्टरों की टीम ने 80 लोगों का RTPCR ओर रैपिड टेस्ट किया.
नायब तहसीलदार सेफाली अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टरों की टीम दो तरह की जांच कर रही है. एक RTPCR और दूसरा रैपिड टेस्ट. रैपिड टेस्ट की खास बात यह है कि इसकी जांच रिपोर्ट मरीज को 15 से 20 मिनट के अंतराल में उपलब्ध की जाती है. वहीं RTPCR की जांच की बात करें तो इसकी जांच रिपोर्ट में 1 से 2 दिन का समय लगता है. मोबाइल में मैसेज के जरिए मरीज की रिपोर्ट भेज दी जाती है. उसके बाद एरिया के अधिकारियों को सूचित कर उन लोगों को कोविड केयर सेंटर या दवाई भेजा जाता है. जिला प्रशासन के निर्देश पर 100 लोगों की जांच का टारगेट दिया गया है. फिलहाल, अभी 80 लोगों की कोविड टेस्ट की जा चुकी है.