इंदौर। शहर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे छोटे ऑटो शोरूम पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. आरटीओ को लगातार इस मामले से जुड़ी शिकायतें मिल रही थी. बिना आरटीओ की अनुमति के छोटे ऑटो शोरूम बड़ी संख्या में संचालित हो रहे हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए आरटीओ ने 5 से अधिक शोरूम पर कार्रवाई की है.
आरटीओ विभाग ने छोटे शोरूम के खिलाफ की कार्रवाई, 5 पर कार्रवाई - छोटे ऑटो शोरूम पर कार्रवाई
इंदौर शहर में आरटीओ विभाग ने 5 छोटे शोरूम के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही नए वाहनों पर 15 हजार रुपये की पेनल्टी भी लगाई है.
![आरटीओ विभाग ने छोटे शोरूम के खिलाफ की कार्रवाई, 5 पर कार्रवाई action against small showroom](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5720185-thumbnail-3x2-img.jpg)
छोटे शोरूम पर कार्रवाई
आरटीओ की छोटे शोरूम के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान कई छोटे ऑटो शोरूम पर कई तरह की अनियमितताएं भी मिली है, जिन पर आरटीओ ने पेनल्टी भी लगाई है. 110 से अधिक वाहनों को जब्त भी किया गया है. इस दौरान जितने भी नए वाहन थे, उन पर 15 हजार की पेनल्टी भी लगाई गई. फिलहाल आरटीओ की मुहिम लगातार जारी है.
Last Updated : Jan 15, 2020, 8:18 PM IST