इंदौर। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, संकट के दौर में संघ जनसेवा कर रहा है. इसी कड़ी में इन्दौर की विभिन्न शाखा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने कुटुंब शाखा का आयोजन किया.
कोरोना संक्रमण के बीच संघ ने लगाई कुटुंब शाखा, लॉकडाउन में किया अनोखा प्रयास - कुटुंब शाखा का आयोजन
लॉकडाउन को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जरूरतमन्दों की मदद कर रहा है, इसी कड़ी में कुटुंब शाखा का आयोजन प्रत्येक शाखा क्षेत्र में किया.
कोरोना के बीच संघ ने लगाई कुटुंब शाखा
जहां शाखा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और परिवार सहित संघ की प्रार्थना की, जो कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे थे, वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे, लॉकडाउन और कोरोना महामारी को देखते हुए संघ ने इस अनूठी परम्परा की शुरुआत की है और बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए और घर ही रहकर प्रार्थना की.
इन्दौर में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता हैं, जो लगातार इस तरह की मदद करता रहता है.