इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसिय अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंचे. जहां संघ पदाधिकारियों की विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे.इस दौरान वह ग्रामीण क्षेत्रों में संघ के विस्तार सहित एनआरसी और सीएए पर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा भी करेंगे. इंदौर में भागवत की मेहमाननवाजी की तैयारियां की गई हैं.
पांच दिनों तक इंदौर में रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत - indore news
संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसिय अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं, जहां वे पांच दिनों तक रहेंगे.
मोहन भागवत आज इंदौर के ओमनी रेसिडेंसी होटल में करीब 2 दर्जन पदाधिकारियों के साथ ठहरे हैं. जहां उनके लिए इंदौर की मालवा मेहमाननवाजी की व्यवस्था की गई है. होटल में फिलहाल 35 से 40 संघ के पदाधिकारियों के भागवत के साथ ठहरने की व्यवस्था की गई है, जो 8 जनवरी तक यहां रहेंगे. इस दौरान होटल में स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा.
संघ प्रमुख मोहन भागवत की पांच दिनों की यात्रा के दौरान शहर के कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे, साथ ही विभिन्न प्रबुद्धजनों से भी चर्चा करेंगे. बैठक के अंतिम 2 दिनों में वे भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न राज्यों में गिरते जनाधार सहित आगामी चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय, मुरलीधर राव, विनय सहस्त्रबुद्धे,भूपेंद्र यादव सहित केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के साथ चर्चा करेंगे.