इंदौर । आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरपीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि खंडवा के आसपास रेलवे स्टेशनों पर लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में आरपीएफ की टीम ने एक गैंग को गिरफ्तार किया. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल लिया.
रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले गैंग को RPF ने किया गिरफ्तार, 4 लाख का माल भी बरामद
इंदौर आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो खंडवा के आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों के सिग्नल और वायर चुराते थे. पकड़े गए गैंग से 4 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है.
इंदौर आरपीएफ की टीम ने एक ऐसी गैंग को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे स्टेशनों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पकड़े गए गैंग से जब आरपीएफ की टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि वे खंडवा के आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों के सिग्नल और वायर चुराते थे. इस तरह उन्होंने कई रेलवे स्टेशनों पर वायर को चुराया है. पकड़े गए गैंग से 4 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है. गैंग के कुछ सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में आरपीएफ की टीम लगातार दूसरे ठिकानों पर दबिश दे रही है.
ये पहला मामला है, जब आरपीएफ ने रेलवे स्टेशनों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फिलहाल आरपीएफ की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.