मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले गैंग को RPF ने किया गिरफ्तार, 4 लाख का माल भी बरामद - चोरी की वारदात

इंदौर आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो खंडवा के आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों के सिग्नल और वायर चुराते थे. पकड़े गए गैंग से 4 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है.

Stealing gang
चोरी करने वाला गैंग

By

Published : Dec 26, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 10:48 PM IST

इंदौर । आरपीएफ की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरपीएफ को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि खंडवा के आसपास रेलवे स्टेशनों पर लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में आरपीएफ की टीम ने एक गैंग को गिरफ्तार किया. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल लिया.

चोरी करने वाला गैंग

इंदौर आरपीएफ की टीम ने एक ऐसी गैंग को गिरफ्तार किया है, जो रेलवे स्टेशनों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पकड़े गए गैंग से जब आरपीएफ की टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि वे खंडवा के आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों के सिग्नल और वायर चुराते थे. इस तरह उन्होंने कई रेलवे स्टेशनों पर वायर को चुराया है. पकड़े गए गैंग से 4 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है. गैंग के कुछ सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में आरपीएफ की टीम लगातार दूसरे ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ये पहला मामला है, जब आरपीएफ ने रेलवे स्टेशनों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फिलहाल आरपीएफ की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details