मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक कॉलेज में चोरी, आरोपी गिरफ्तार - mp news

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में चोरी की वारदात सामने आई. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Polytechnic College in indore
पुलिस ने पकड़े चोर

By

Published : May 22, 2021, 8:23 AM IST

इंदौर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. शहर के एक निजी कॉलेज में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का सामान जब्त हुआ है, वहीं आरोपियों का एक साथी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

कॉलेज से पंखे और दूसरे सामान चोरी कर ले गए थे बदमाश

इंदौर के राजेंद्र नगर थाने के पास पॉलोटेक्निक कॉलेज में कुछ दिनों पहले एक चोरी की घटना समने आई थी. कॉलेज से चोर कमरों में लगे फंखे और दूसरे काफी सामान ले उड़े थे. पुलिस ने तत्तपरता दिखाते हुए आस पास लगे कैमरे की मदद से चोरों को पकड़ा है, दो आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त किया है जबकि इनका एक साथी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

एक साल बाद पुलिस ने पकड़े चोर, सूने पड़े घरों में करते थे चोरी

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जो चोरी की वारदात सामने आई है. उनके बारे में भी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details