इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कपड़ा बाजार स्थित बुटीक पर हुई लूट में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर पूरी घटना का खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी बरामद कर ली है. बता दें आरोपी आरोपी नकली पिस्टल दिखाकर सोने की चैन और रुपए लेकर फरार हो गए थे.
बुटीक में हुई लूट का हुआ खुलासा एक माह से आरोपी कर रहा था रैकी
अपनी शादी के एक महीने बाद आरोपी ने उसी बुटीक की दुकान को निशाना बनाया जिस दुकान पर आरोपी अपनी शादी की शेरवानी किराए पर लेने के लिए पहुंचा था. आरोपी तब से ही पूरी दुकान की रैकी कर रहा था और यह जानता था कि वहां कितने लोग काम करते हैं. इसके बाद से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.
आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दो साथी को भी तैयार किए थे. उन्हें के साथ मिलकर वो घटना वाले दिन नकली पिस्टल लेकर दुकान पहुंचे, जहां दुकान मालिक को डराकर शेरवानी, नगदी और सोने की चैन लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी पार कर दिया था.
खरगोन जिले की वारदात का भी हुआ खुलासा
पुलिस को खरगोन के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के इलाके में 16 तारीख को राहुल नाम के यूवक के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करने में भी मदद मिली है. आरोपियों ने इसी तरह मोबाइल लूट को भी अंजाम दिया था. वहां पर भी मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई और उस लूट की घटना को आरोपियों ने करना स्वीकार किया.
घटना के लिए आरोपियों ने एक डायरी में बंदूक रखने के लिए जगह बना रखी थी. आरोपी डायरी को लेकर हर जगह घूम रहे थे. हालांकि आरोपियों के पास से जो बंदूक बरामद हुई है,वह लाइटर है. पुलिस अब इस तरह के लाइटर बेचने वालों की भी तलाश कर रही है.