मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बावजदू चोरों के हौसले बुलंद, सूने घर को बनाया निशाना - इंदौर पुलिस

लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है, पढ़िए पूरी खबर..

Robbery in indore
इंदौर में चोरी

By

Published : Apr 25, 2020, 4:03 PM IST

इंदौर। शहर में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र रहने वाले एक क्वॉरेंटाइन हुए परिवार के सूने घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जिस घर को चोरों ने निशाना बनाया उसे परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिसके बाद पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और घर पर ताला लगा दिया. इस बात का फायदा उठाकर चोरों ने घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

फिलहाल घटना के बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की गई है. अब पुलिस चोरों की जांच में जुटी है. पुलिस ने क्वॉरेंटाइन हुए परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस भी अभी सामान का अंदाजा नही लगा सकती कि कितना सामान गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details