इंदौर। शहर में बदमाशों के द्वारा लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बता दें इस बार चोरों ने एक बंदूक की दुकान को निशाना बनाया और दुकान के ताले तोड़कर दुकान के अंदर रखी बंदूक को लेकर फरार हो गए. फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
घटना इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीपुरा की है. रानीपुरा पर ताहिर एंड कंपनी नामक एक बंदूक की दुकान है. इस दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और दुकान पर लगे ताले को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया जहां दुकान में रखे गल्ले से रुपए निकाल लिए, वहीं दुकान में रखी बंदूक को भी निकाल कर चोर फरार हो गए. जिस समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया उस समय वहीं चौकीदारी कर रहा चौकीदार जब वारदात को रोकने के लिए पहुंचा, तो उन्होंने चौकीदार पर हमला कर दिया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. लेकिन इसी दौरान चौकीदार ने एक चोर को पकड़ लिया और उसके पास से मोबाइल छीन लिया लेकिन मारपीट में वह चोर भी चौकीदार के हाथ से निकल गया.
कई अन्य दुकानों को भी चोरों ने बनाया निशाना