इंदौर।राज्य में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र से आया है. यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास आइस फैक्ट्री में काम कर रहे अकाउंटेंट पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची डालकर उसे लूटने की कोशिश की है. अकाउंटेंट के विरोध करने पर दोनों मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अकाउंटेंट की आंखों में मिर्ची डालकर लूटने का प्रयास
इंदौर में आइस फैक्ट्री में काम कर रहे अकाउंटेंट की आंखों में मिर्ची डालकर दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. जानिए पूरी खबर
पुलिस थाना, इंदौर
चोरी और डकैती की वारदातों में 40 फीसदी आईं कमी, इंदौर पुलिस का दावा
आपको बता दें कि लूट का यह मामला नया नहीं है. ऐसे मामले पहले भी कई बार आ चुके हैं. पुलिस ने इसी क्षेत्र में लूट के कई मामले दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना में आरोपियों की स्कूटी को बरामद कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.