इंदौर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला शहर के ओमेक्स सिटी का है. यहां रहने वाले त्यागी परिवार को हथियार बंद डकैतों ने बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने घर में मौजूद फरियादी, उसकी पत्नी और साले के साथ मारपीट भी की. फरियादी के मुताबिक घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगद रुपए सहित कुल लगभग 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के उमेद सिंह कॉलोनी का है. देर रात 5-6 अज्ञात बदमाश इंजीनियर गौरव त्यागी के घर में घुसे और उन्होंने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. परिवार के शोर मचाने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड और पत्थरों से परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया. घटना में इंजीनियर गौरव उनकी पत्नी और उनका साला घायल हो गए. जिसमें उनकी पत्नी उनके साले की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपियों द्वारा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.
- 12 सुरक्षा गार्ड फिर भी बदमाशों बेख़ौफ़
जिस कॉलोनी को डकैतों ने निशाना बनाया उस कॉलोनी की सुरक्षा में तकरीबन 12 से अधिक सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. जो देर रात तक कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हैं. इसके बावजूद कॉलोनी में डकैतों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल घटना सामने आने के बाद वहां के रहवासियों में काफी आक्रोश है और उन्होंने कॉलोनी के गार्ड और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए.
जेवरात से भरा बैग ले उड़े बंटी बबली, घटना CCTV में कैद
- बायपास की कॉलोनी में नहीं थम रही वारदातें