मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजेंद्र थाना क्षेत्र में परिवार के साथ डकैती और मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के उमेद सिंह कॉलोनी में डकैत गिरोह ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मीरपीट की. मारपीट में घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाशों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.

Robbery and assault with family in Rajendra police station area, indore news, indore crime
राजेंद्र थाना क्षेत्र में परिवार के साथ डकैती और मारपीट

By

Published : Mar 14, 2021, 4:36 PM IST

इंदौर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार डकैती की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला शहर के ओमेक्स सिटी का है. यहां रहने वाले त्यागी परिवार को हथियार बंद डकैतों ने बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने घर में मौजूद फरियादी, उसकी पत्नी और साले के साथ मारपीट भी की. फरियादी के मुताबिक घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगद रुपए सहित कुल लगभग 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के उमेद सिंह कॉलोनी का है. देर रात 5-6 अज्ञात बदमाश इंजीनियर गौरव त्यागी के घर में घुसे और उन्होंने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. परिवार के शोर मचाने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड और पत्थरों से परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया. घटना में इंजीनियर गौरव उनकी पत्नी और उनका साला घायल हो गए. जिसमें उनकी पत्नी उनके साले की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपियों द्वारा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए.

  • 12 सुरक्षा गार्ड फिर भी बदमाशों बेख़ौफ़

जिस कॉलोनी को डकैतों ने निशाना बनाया उस कॉलोनी की सुरक्षा में तकरीबन 12 से अधिक सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं. जो देर रात तक कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हैं. इसके बावजूद कॉलोनी में डकैतों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल घटना सामने आने के बाद वहां के रहवासियों में काफी आक्रोश है और उन्होंने कॉलोनी के गार्ड और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए.

जेवरात से भरा बैग ले उड़े बंटी बबली, घटना CCTV में कैद

  • बायपास की कॉलोनी में नहीं थम रही वारदातें

इंदौर के बायपास पर बनी टाउनशिप में लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं. ओमेक्स टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरा नहीं है जिसके कारण बदमाशों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं इस तरह की घटनाएं पहले भी इंदौर के बाईपास स्थित कुछ टाउनशिप में सामने आ चुकी हैं. अभी कुछ दिन पहले ही इंदौर के सुपर कॉरिडोर की एक कॉलोनी में बदमाशों ने दो से तीन घरों को निशाना बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

  • रहवासियों ने पकड़ने का किया प्रयास

वहीं घटना की जानकारी आसपास रहने वाले लोगों को लगी तो कुछ रहवासियों ने बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन बदमाशों के पास पिस्टल सहित अन्य हथियार थे. वही बदमाशों ने रहवासियों पर पथराव कर दिया और वहां से भाग निकले.

  • बाग टांडा गिरोह देता है इस की वारदातों को अंजाम

शहर में डकैती की इस तरह की वारदातों को अधिकतर बाग टांडा के गिरोह अंजाम देते हैं. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पुलिस को अनुमान है कि बाग टांडा के गिरोह के द्वारा ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के साथ ही विभिन्न तरह से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

  • कुत्ते के भौंकने पर खुली आँख

फरियादी का कहना है कि जब बदमाश घर में घुसे तो कुत्ता भौंकने लगा, जिसके कारण उनकी नींद खुल गई. नींद खुलते ही सामने घर में बदमाशों को उन्होने अंदर मौजूद देखा. उन्होंने मुझे धमकाया कि यदि किसी तरह की कोई हलचल की, तो गोली मार दी जाएगी. इसके बाद वह चद्दर ओढ़ कर वापस सो गए. इसके बाद उन्होंने घर के हर कमरे की पैकिंग की और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकद रुपए लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का अनुमान है कि जल्दी इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details