मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नहीं रुक रही चोरी की वारदात, बदमाशों ने पॉश कॉलोनी के दो घरों पर किया हाथ साफ - CCTV camera imprisonment

इंदौर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक नकाबपोश बदमाशों नें दो घरों से लाखों के जेवरात और नगदी में हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस चोर की  तलाश कर रही है.

पॉश कॉलोनी में चोरी

By

Published : Aug 16, 2019, 8:56 PM IST

इंदौर। शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में स्थित पॉश कॉलोनी में नकाबपोश बदमाश ने दो घरों से लाखों रुपए के जेवरात और हजारों रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात घर पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

पॉश कॉलोनी में चोरी
चोरी की पहली घटना मां विहार में रहने वाले अभय वर्मा के घर हुई, जो कि पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. देर रात जब चोर घर मे घुसा उस समय पूरा परिवार सो रहा था. चोर ने खिड़की से घुसकर अलमारी में रखे हुए 8 से 10 तोला सोना और हजारों की नकदी चुरा कर ले गया.चोर ने दूसरी वारदात को एडवोकेट श्री कृष्ण के घर में अंजाम दिया, जहां बदमाश गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए और लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details