इंदौर।शहर में लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही हैं और इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में हीरानगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लगातार लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, लूटा हुआ माल जब्त - लुटेरे गिरफ्तार
इंदौर में हीरानगर पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ माल भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले हीरानगर थाना क्षेत्र में एक 60 साल की बुजुर्ग महिला से चेन लूटने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई थी. इसी दौरान हीरानगर पुलिस को सूचना लगी कि जिस व्यक्ति ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वह इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसके बाद हीरानगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे सख्ती से पूछताछ की.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ में एक और व्यक्ति भी वारदात को अंजाम देने में शामिल था. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लूट की वारदात को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अंजाम दिया है. वहीं दोनों आरोपी लूट की वारदात के बाद सोना-चांदी व्यापारी को ये माल बेचते थे. जिसको पुलिस ने आरोपी बनाया है, उसके पास से माल भी जब्त किया गया है.