इंदौर।आर्थिक राजधानी इंदौर में अनलॉक वन में बदमाश फिर से वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. इसी कड़ी में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ आरोपियों ने सुनसान जगह पर अकेला पाकर उसे रोका और बंदूक दिखाई. इस दौरान आरोपियों ने महिला के गले की पहनी चेन, कान के टॉप्स उतराए और मौके से फरार हो गए. महिला के साथ हुई वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी के बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्राइम: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ लूट, सीसीटीवी में कैद वारदात - Loot incident Indore
इंदौर में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ आरोपियों ने सुनसान जगह पर अकेला पाकर उसे रोका और बंदूक दिखाई. इस दौरान आरोपियों ने महिला के गले की पहनी चेन, कान के टॉप्स उतराए और जेवरात लेकर फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की पुलक सिटी कॉलोनी में रहने वाली महिला जब सुबह अपने घर से पैदल वॉक करने निकली तो वैसे ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने महिला को रोका और उसे बंदूक दिखाई और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.