इंदौर। विजय नगर थाना में भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी अपने परिवार के साथ रहती हैं. शाम को आयुषी किसी काम से घर के बाहर निकली थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने आयुषी के हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.
स्कूटर सवार बदमाशों ने भय्यू महाराज की पत्नी से लूटा मोबाइल, CCTV खंगाल रही पुलिस - mp news
भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी से घर के बाहर ही स्कूटर सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. आयुषी का कहना है कि वह किसी काम से घर के बाहर निकली थी, तभी स्कूटर सवार बदमाशों ने उनसे बदमाशों मोबाइल छीन लिया.
स्कूटर सवार बदमाशों ने भय्यू महाराज की पत्नी से लूटा मोबाइल
घटना के बाद आयुषी ने विजयनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पहले भी इस क्षेत्र में ऐसी दो वारदातें हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
बता दें कि भय्यू महाराज ने पिछले साल गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, तभी से उनका परिवार सुर्खियों में रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है,