मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में ट्रैफिक सुधार का रोडमैप तैयार शहर भर से हटेंगे अतिक्रमण

इंदौर। शहर में बढ़ता अतिक्रमण से आये दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कलेक्टोरेट में की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 दिन समझाने के बाद चौथे दिन से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

अतिक्रमण हटाने को चलाई जाएगी मुहिम

By

Published : Nov 22, 2019, 1:05 AM IST

इंदौर। शहर का बेतरतीब ट्रैफिक सुधार के लिए अब बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की तैयारी की गई है. आज कलेक्टोरेट में बैठक की गई. जिसमें अधिकारियों को बताया गया कि अभियान को शुरू करने से पहले 3 दिनों तक अतिक्रमण करने वालों को समझाया जाएगा, चौथे दिन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी.

अतिक्रमण हटाने को चलाई जाएगी मुहिम

दरअसल शहर के लोहार पट्टी, बियाबानी जवाहर मार्ग, भवर कुआं टावर चौराहा, मालवा मिल से पाटनीपुरा आदि क्षेत्र में दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है. सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आम लोगों को परेशानी होती हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने तय किया है कि जो अतिक्रमण समझाइश के बाद हट सकते हैं उन्हें हटाया जाएगा.

इंदौर को ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी नंबर वन लाने के लिए इस तरह के प्रयासों पर अमल किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने की मुहिम के चलते अब शहर के थानों में पड़े वाहनों की भी नीलामी की जाएगी, जिससे कि थानों के आसपास साफ-सफाई रह सके. इस अभियान के लिए जिला प्रशासन ने 12 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details