मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण टला सड़क चौड़ीकरण का काम, जल्द हटाया जाएगा अतिक्रमण - mp news

इंदौर में सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने का काम जल्द ही नगर निगम शुरू करेगा, फिलहाल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे के मद्देनजर इसे टाल दिया गया था.

उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण टला सड़क चौड़ीकरण का काम

By

Published : Aug 7, 2019, 12:16 PM IST

इंदौर। शीतलामाता बाजार में सड़क चौड़ी करने की कार्रवाई उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे के कारण आगे बढ़ा दी गई है. उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण इंदौर नगर निगम को पुलिस बल नहीं मिल रहा है, जिसके कारण अब सड़क चौड़ीकरण का काम उपराष्ट्रपति के दौरे के बाद किया जाएगा.

उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण टला सड़क चौड़ीकरण का काम


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली दूसरी स्मार्ट रोड को लेकर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसी के तहत नगर निगम की टीम जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन की मदद से निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई करेगा, हालांकि इंदौर में होने वाले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के दौरे के कारण नगर निगम ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा दिया है. इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जयरामपुर चौराहे से गोराकुंड चौराहे तक 60 फीट चौड़ी दूसरी स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए निगम को दर्जनों अतिक्रमण हटाने हैं.


इस कार्रवाई को टालने और सड़क की चौड़ाई कम करने को लेकर कई दुकानदार अपना विरोध जता चुके हैं. वहीं अब सभी विरोध को दरकिनार कर निगम इस इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने वाला है. इस कार्रवाई में सबसे पहले इन निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details