इंदौर। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर सामने आया है. सुपर कॉरिडोर में एक बाइक व कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत सहित अन्य लोग घायल हुए हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर की है. बताया जा रहा है कि सुपर कॉरिडोर पर एक तेज रफ्तार कार व बाइक में भीषण टक्कर हो गई, बाइक पर 2 लोग सवार थे, वहीं कार में 4 से अधिक लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.