मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: सुपर कॉरिडोर पर सड़क हादसा, एक की हुई मौत - Indore sp

इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर. सुपर कॉरिडोर में एक बाइक व कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत सहित अन्य लोग घायल हुए हैं.

road-accident-on-super-corridor-one-killed
सुपर कॉरिडोर पर हादसा

By

Published : Aug 31, 2020, 12:37 AM IST

इंदौर। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर सामने आया है. सुपर कॉरिडोर में एक बाइक व कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत सहित अन्य लोग घायल हुए हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर की है. बताया जा रहा है कि सुपर कॉरिडोर पर एक तेज रफ्तार कार व बाइक में भीषण टक्कर हो गई, बाइक पर 2 लोग सवार थे, वहीं कार में 4 से अधिक लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.

हादसे की सूचना जब आसपास के लोगों को लगी तो तत्काल लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर घायलों को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

बता दें इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं और एक बार फिर इतना बड़ा सड़क हादसा सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन को यहां पर कई तरह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता है, जिससे कि आगे इस सड़क पर इस तरह के हादसे ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details