मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री की कार से टकराने के बाद 'फुटबॉल' बना बाइक सवार! - राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र

इंदौर शहर में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की कार से बाइक सवार टकरा गया, जिससे कार का पीछे का ग्लास टूट गया. इसके बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया. घटना के बाद मंत्री खुद थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की.

road accident of Minister Usha Thakur car
मंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट

By

Published : Apr 5, 2021, 8:34 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 9:41 AM IST

इंदौर। शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर की कार से बाइक सवार टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछल कर मंत्री की कार के पीछे के ग्लास से जा टकराया. इस हादसे में मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद उषा ठाकुर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है. देर रात मंत्री की कार को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई. बता दें कि, मंत्री उषा ठाकुर उस वक्त कार में सवार थी. वह महू से एक कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी दौरान जब वह आईपीएस कॉलेज के पास पहुंची, तो वहां पर स्पीड ब्रेकर के चलते मंत्री की गाड़ी धीमी हो गई. इसी कारण पीछे से आ रहे बाइक सवार ने मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी बाइक पर सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति उछलकर मंत्री की कार के पीछे के ग्लास से टकरा गया, जिसके कारण मंत्री की कार का पीछे का ग्लास टूट गया. इसके बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया. घटना के बाद मंत्री खुद राजेन्द्र नगर थाने पर पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की.

तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम सहित तीन को कुचला, सभी की मौत


मंत्री की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी
जैसे ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ. उसके बाद मंत्री पूरे मामले की शिकायत लेकर राजेन्द्र नगर थाने पर पहुंची. वहीं थाना प्रभारी ने भी मंत्री की शिकायत पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details