इंदौर।रविवार रात दो अलग-अलग जगहों सड़क हादसों की घटना पेश आई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की जांच शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक पहली घटना गीता भवन चौराहे की है. यहां एक कार चालक तेज गति में कार चला रहा था. लेकिन वह कार को नियंत्रण नहीं कर पाया. जिसके बाद अनियंत्रित कार सवार ने पहले एक बाइक सवार और फिर एक अन्य युवक को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक एक अन्य कार से रेस लगा रहा था. जिसके कारण यह हादसा हुआ.
शौक ने मर्सिडीज को बना दिया 'मर्डरीज', फिर 'हवा' में उछालता गया इंसान
इंदौर में दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है.
सड़क हादसे में तीन लोग घायल
दूसरी घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र की है. बाइक सवार बबलू सिंह सोलंकी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बबलू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल लाया गया. पुलिस ने दोनों ही मामलो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 1, 2021, 6:01 PM IST