इंदौर।इंदौर-खंडवा रोड हादसों के लिए कुख्यात हो चुका है. यहां आए दिन सड़क हादसे सामने होते हैं. इस रोड पर यात्री बसें अंधी गति से दौड़ती हैं. गुरुवार सुबह भी इसी तरह तेज रफ्तार से जा रहीं दो बसें आपस में टकरा गईं. जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घायलों को महू भेजा :सिमरोल पुलिस के अनुसार शनि मंदिर के समीप इंदौर से खंडवा की ओर जा रही बस और खंडवा से इंदौर की और आ रही बस में भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 25 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल भेजा.