मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय की कमियों और आवश्यकताओं पर की गई समीक्षा बैठक, मंत्री जीतू पटवारी हुए शामिल - डीएवीवी यूनिर्वसिटी में नैक टीम का दौरा

इंदौर के डीएवीवी विश्वविद्यालय में पहली बार सभी विभागों की उपलब्धि और कमियों पर समीक्षा बैठक की गई. जिसमें मंत्री जीतू पटवारी शामिल हुए.

review-meeting-held-at-davv-university-indore
समीक्षा बैठक में शामिल हुए मंत्री जीतू

By

Published : Jan 25, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 6:46 PM IST

इंदौर। नैक टीम के दौरे के बाद पहली बार देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय में शनिवार को सभी विभागों की उपलब्धि और कमियों पर समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हुए. विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनाने के साथ-साथ आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय की कमियों को दूर करने पर बैठक में चर्चा की गई.

डीएवीवी में हुई समीक्षा बैठक


विश्वविद्यालय में मुख्य तौर पर शिक्षकों की कमी का मामला रखा गया है. जिसमें 147 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कुलपति द्वारा प्रस्ताव भी शिक्षा मंत्री को सौंपा गया. विश्वविद्यालय के ईएमआरसी भवन में ये समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति और खेलकूद के संसाधनों को लेकर चर्चा की गई.


वहीं आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में जो कमियां हैं, उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है. खेलकूद के लिए किस तरह के संसाधन जुटाए जा सकते हैं और उनके बजट को लेकर प्रेजेंटेशन पेश की गई.

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विश्वविद्यालय की कुलपति और रजिस्ट्रार को लेकर आ रही शिकायतों को जल्द निराकरण करने की बात कही. विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा परीक्षा परिणाम को लेकर मिल रही शिकायतों पर भी कार्रवाई की बात कही गई. साथ ही कहा गया कि विश्वविद्यालय अपनी गतिविधियों को ठीक से संचालित करें, जिससे आने वाले समय में विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट बनाया जा सके.जिससे प्रदेश ही नहीं देशभर के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय जाना जाए.

Last Updated : Jan 25, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details