इंदौर। नैक टीम के दौरे के बाद पहली बार देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय में शनिवार को सभी विभागों की उपलब्धि और कमियों पर समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हुए. विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनाने के साथ-साथ आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय की कमियों को दूर करने पर बैठक में चर्चा की गई.
विश्वविद्यालय में मुख्य तौर पर शिक्षकों की कमी का मामला रखा गया है. जिसमें 147 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कुलपति द्वारा प्रस्ताव भी शिक्षा मंत्री को सौंपा गया. विश्वविद्यालय के ईएमआरसी भवन में ये समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति और खेलकूद के संसाधनों को लेकर चर्चा की गई.