मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओपन बुक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मुल्यांकन जारी, अक्टूबर अंत तक आएंगे परिणाम - परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पिछले दिनों ली गई स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं के मुल्यांकन का काम शुरु हो गया है. विश्वविद्यालय 10 अक्टूबर तक परिणाम घोषित करने की बात कह रहा है.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 1, 2020, 7:26 PM IST

इंदौर। इंदौर जिले के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों शासन के आदेश पर स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था. यह परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न के आधार पर आयोजित की गई थी. अब विश्वविद्यालय द्वारा इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मुल्यांकन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के द्वारा जल्द ही परिणाम घोषित करने की बात कही जा रही है.

ओपन बुक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मुल्यांकन जारी
परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग चरणों में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. ओपन बुक परीक्षा को लेकर छात्रों द्वारा विभिन्न कालेजों में अपनी उत्तर पुस्तिका जमा की गई थी. जमा की गई उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र तक पहुंचाया गया है, जिसके बाद से ही मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है, मूल्यांकन कार्य जल्द ही पूरा करने का टारगेट रखा गया है, ताकि अक्टूबर माह के अंत तक परिणाम जारी किए जा सकें. विश्वविद्यालय द्वारा ओपन बुक परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी. जिसमें पहले चरण में स्नातक की, दूसरे चरण में स्नातकोत्तर की, वहीं तीसरे चरण में प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की गईं थी.विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है, ताकि अक्टूबर माह के अंत तक परिणाम जारी किए जा सकें. इस वर्ष परिणाम को लेकर एक नया फार्मूला तैयार किया गया है. जिसको लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी की जा रही है. इसके लिए सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अंकों के आधार पर डाटा तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details