मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: DAVV ने जारी किए 220 परीक्षाओं के परिणाम - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

कोरोना काल में आयोजित की गई ओपन बुक परीक्षा के परिणाम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिए गए हैं. विश्वविद्यालय ने 225 परीक्षाओं में 220 के परिणाम जारी कर दिए हैं.

Results of open book examinations released by DAVV
DAVV ने जारी किए ओपन बुक परीक्षाओं के परिणाम

By

Published : Nov 6, 2020, 5:18 PM IST

इंदौर। कोरोना काल में राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग ने ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराई थी. छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए घर बैठे ही छात्रों को उत्तर पुस्तिका तैयार कर महाविद्यालय में जमा कराने के निर्देश जारी किए गए थे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा करीब 225 परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. जिनमें से 220 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने 5 नवंबर तक जारी कर दिए हैं.

DAVV ने जारी किए ओपन बुक परीक्षाओं के परिणाम

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई परीक्षा का परीक्षा परिणाम 31 अक्टूबर तक जारी करने का निर्देश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए थे. इसी को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा लगातार मूल्यांकन कार्य तेजी से किया जा रहा था. जहां विश्वविद्यालय ने राज्य शासन के निर्देशों के चलते करीब 220 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम 5 नवंबर तक जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही शेष पांच परीक्षाओं के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के आधार पर 86 विषयों की ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराई गई थी. वहीं करीब 117 विषयों में विशेष फॉर्मूले के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए थे. अब तक विश्वविद्यालय ने कुल 220 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. शेष परीक्षा परिणामों को भी जल्द जारी करने का काम किया जा रहा है. सभी परीक्षा के मूल्यांकन कार्यों को तेजी से किया गया था. जिसके चलते समय रहते सभी परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इन परीक्षा परिणाम के कारण छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में काफी हद तक सुविधाएं मिल रही है. वहीं किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details