मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 28, 2021, 1:06 PM IST

ETV Bharat / state

48 घंटे में अहिल्या विवि ने जारी किए 30 से अधिक परीक्षाओं के परिणाम

एमपी के इंदौर में अहिल्या विश्वविद्यालय बीते दिनों आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी करने में लगा है. पिछले 48 घंटे में विवि प्रशासन ने 30 से अधिक परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि दो अप्रैल तक सभी परीक्षा परिणाम जारी हो जाएंगे.

अहिल्या विश्वविद्यालय
अहिल्या विश्वविद्यालय

इंदौर।कोरोना महामारी का असर मुख्य तौर पर शिक्षा के क्षेत्र पर नजर आ रहा है. एक और जहां अध्यापन कार्य में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, वहीं परीक्षाओं को लेकर भी लगातार असमंजस की स्थितियां बन रहीं. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों राज्य शासन के आदेश पर विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था. अब विश्वविद्यालय लगातार इन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने में जुटा हुआ है.

परीक्षाओं के परिणाम जारी करने में जुटा विवि प्रशासन
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों आयोजित की गईं परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम लगातार जारी किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार देर शाम तक करीब 48 घंटे में 30 से अधिक परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी के अनुसार परीक्षा विभाग लगातार परिणाम जारी कर रहा है. वहीं बाकी परीक्षाओं के परिणाम शासन के निर्देश पर जल्द ही जारी किए जाएंगे.

31 मार्च तक सभी परीक्षा परिणाम जारी करने के मिले थे निर्देश
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों ओपन बुक व अन्य परीक्षा के माध्यम से विभिन्न परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं, जिनके परीक्षा परिणाम 31 मार्च तक जारी करने के निर्देश दिए गए थे. निर्देशों के बाद से ही परीक्षा विभाग लगातार परीक्षा परिणाम तैयार कर रहा है. वर्तमान में एमए, एमकॉम और एमएससी के रिजल्ट जारी किए गए हैं. 31 मार्च तक करीब 80% रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे, जिन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं शत प्रतिशत रिजल्ट जारी करने के लिए विश्वविद्यालय को दो दिनों का अतिरिक्त समय लगेगा.

कोरोना संक्रमण का पड़ रहा है रिजल्ट पर प्रभाव
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में बीते दिनों कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. ऐसे में अब कोरोना संक्रमण का असर विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों पर भी नजर आ रहा है. हालांकि परीक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार रिजल्ट तैयार करने में जुटे हैं. 31 मार्च तक सभी रिजल्ट जारी करने थे.

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय में छाया कोरोना का खौफ, प्रबंधन ने बदली व्यवस्थाएं

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार वर्तमान में करीब 20,000 छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. वहीं आगामी 48 घंटों में करीब 50 रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे, जिनकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं दो अप्रैल तक लगभग विश्वविद्यालय द्वारा सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे. ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details