इंदौर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. जिससे देश भर में लगभग सभी गतिविधयां थम सी गई थी और सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था, सरकार अब धीरे धीरे स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार ने एक सितंबर से देश में चौथे अनलॉक की घोषणा कर दी है, लेकिन अभी भी रेस्टोरेंट और होटल संचालकों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
सरकार ने अनलॉक में रेस्टोरेंट और होटल खोलने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन रेस्टोरेंट और होटलों में ग्राहकों को बैठाकर खाना खिलाने की अनुमति अभी तक नहीं मिली है. जिसके कारण कई बड़े होटल और रेस्टोरेंट का व्यापार 20 प्रतिशत पर सिमट गया है. अब रेस्टोरेंट संचालक उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सरकार इन्हें पूरी तरह से खोलने की अनुमति दे, ताकि एक बार फिर इनका व्यापार पटरी पर लौट सके.
कई रेस्टोरेंट्स में अपनाई टेक अवे की सुविधा
इंदौर शहर अपने खान-पान की वजह से जाना जाता है. इसके बावजूद इन इलाकों में सन्नाटा पसरा है, अधिकांश अभी भी बंद है या फिर ऑनलाइन डिलीवरी पर संचालित हो रहे हैं. शहर को अनलॉक करने के बावजूद अभी तक पूरी तरह से खोलने की अनुमति नहीं मिली है. जिस कारण कई रेस्टोरेंट में टेबलें खाली हैं, साथ ही व्यापार भी पूरी तरह से बंद है, व्यापारी को कुछ हद तक संचालित करने के लिए संचालकों ने ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. जिसमें टेक अवे के माध्यम से लोगों के घर तक खाना पहुंचाया जा रहा है.