इंदौर। प्रदेश में कोरोना वायरस ने सबसे पहले जबलपुर में दस्तक दी थी. उसके बाद भोपाल में बढ़े. लेकिन मिनी मुंबई कहा जाने वाला ये शहर संक्रमण से अछूता था. लेकिन ये ज्यादा दिनों तक कोरोना के कहर से बच नहीं पाया और एक ही दिन में पांच नए मामले सामने आ गए. जिसके बाद से ही ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक यहां कोरोना की वजह से प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन जागरूकता और आधुकनिकता की मिसाल बना ये शहर कोरोना वायरस का एपीसेंटर कैस बन गया. इसके लिए छोटी-छोटी गलतियां जिम्मेदार मानी जा सकती हैं.
ऐसे शुरु हुई लापरवाही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने देशभर के लोगों से अपने घरों में रहकर ही बालकनी, दरवाजे और खिड़कियों से ताली या थाली बजाकर इस बीमारी में लोगों की सेवा कर रहे लोगों का आभार जताने की अपील की. लेकिन शहरवासियों ने इस अपील के उलट काम कर दिया और शाम पांच बजे राजवाड़े इलाके में रैली निकाल दी. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. ये गलती शहरवासियों की भारी पड़ी.
यहां से शुरू हुआ सिलसिला
इंदौर में 25 मार्च को कोरोना के एक साथ 5 मरीज मिले. हालांकि इन मरीजों ने दूसरे राज्यों की यात्राएं की थीं. 2 लोग वैष्णोदेवी और हिमाचल प्रदेश में तीर्थ यात्रा कर लौटे थे. जब वो वापस आए तो उन्हें हल्का बुखार था. इलाज कराने पर बुखार तो ठीक हो गया लेकिन 3 दिन बाद एक बार फिर 22 मार्च को तेज बुखार आया और उन्हें 23 मार्च को बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जांच में दोनों दोस्तों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले. तब से इनका इलाज चल रहा है. हालांकि अब दोनों की हालत बेहतर है.
इसी समय तीन और मरीजों की पुष्टि हुई. 25 मार्च तक जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 600 पार हो गई थी. तब इंदौर में एक ही दिन में 5 मरीज मिले. उसके अगले दिन ये संख्या 10 हो गई. फिर अगले दिन आंकड़ा 14 पर पहुंचा और अगले 5 दिन में इंदौर देश के सबसे संक्रमित शहरों की सूची में आठवें नंबर पर पहुंच गया. यहां कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 44 हो गया. उसके अगले तीन दिनों में ये आंकडा़ दो गुना हो गया और इंदौर देश के कोरोना पॉजिटिव टॉप थ्री शहरों पहुंच गया.
मरीजों की नासमझी पड़ी भारी
कोरोना के इस तरहा पांव पसारने में कुछ मरीजों की नासमझी ने भी आग में घी का काम किया. 28 मार्च को एक संक्रमित मरीज अस्पताल से भाग गया. उसका कहना था कि वो कभी विदेश नहीं गया, तो उसे ऐसी कोई बीमारी नहीं हो सकती. अस्पताल से भागकर वो अपने घर चला गया. यहां पर उसने अपनी दो बेटियों, एक बेटा समेत 12 लोगों को संक्रमित कर दिया. इसके बाद दो और संक्रमित मरीज भी अस्पताल से भागे. लेकिन गनीमत रही कि सभी को वापस पकड़ लिया गया.