इंदौर। शहर के उषा नगर इलाके के रहवासी इन दिनों पानी की समस्या से परेशान हो रहे हैं. स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले शहर में पानी की समस्या इतना विकराल रूप ले चुकी है कि अब रहवासियों ने निगम कार्यालय के घेराव करने की ठान ली है. घोषणा के बाद से अधिकारी आनन-फानन में अब लोगों से संपर्क कर उनकी समस्या हल करने के लिए थोड़ा और वक्त मांग रहे हैं.
नर्मदा की लाइन होने के बावजूद आ रही पानी की समस्या
लोगों का आरोप है कि यहां पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर होती है. वो भी कुछ समय के लिए. 4-5 दिनों से यही हाल है. निगम अफसरों और इलाके के जनप्रतिनिधियों को कई बार सूचना भी दी गई, लेकिन उनकी सुध लेने के लिए कोई नहीं आया. बता दें कि फिलहाल उषा नगर में 900 परिवार पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. उन्हें महंगे दामों पर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं.
जोनल कार्यालय का घेराव करेंगे लोग
उषा नगर के रहवासियों ने कई बार अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी समस्या का हल नहीं निकाला. इससे परेशान होकर रहवासियों ने आंदोलन करने की घोषणा की है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी उनकी समस्या का हल नहीं निकाला जाता, तो वे निगम के जोनल कार्यालय का घेराव कर सड़कों पर चक्का जाम भी करेंगे.