इंदौर। शहर में विधायक विशाल पटेल और चाचा ने बनाई गई कॉलोनी संपत हिल्स के रहवासियों ने बीती रात कनाड़िया थाने का घेराव किया. दरअसल रहवासियों का आरोप है कि विधायक और उनके गुंडे आए दिन कॉलोनी में गुंडागर्दी करते हैं, साथ ही कालोनी के क्लब हाउस की जगह पर जबरन कब्जा करना की कोशिश करते हैं.
मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है जहां देपालपुर से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल और उनके चाचा ने संपत हिल्स कॉलोनी के क्लब हाउस पर कब्जा किया हुआ है, जिसके बाद रहवासियों ने कॉलोनी से कुछ बंदूक धारी गार्ड और नशे में धुत्त गुंडों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.