इंदौर। लॉकडाउन में राहत मिलते ही गुंडे और बदमाशों का आतंक शुरू हो गया है. इसी तरह का एक मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक गुंडे की धमकी के खौफ में महिला की मौत हो गई, वहीं मौत का मामला सामने आते ही क्षेत्रीय रहवासियों ने जमकर हंगामा किया.
गुंडे की धमकी के चलते महिला की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस जांच में जुटी - हार्ट अटैक से महिला की मौत
इंदौर में गुंडे की धमकी के चलते शहर के शिव कण्ड नगर में रहने वाली एक महिला की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बाणगंगा थाने पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने की बात कही.
दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुछ बदमाशों की धमकी से शिव कण्ड नगर में रहने वाली एक महिला की गुंडों की धमकी के चलते हार्टअटैक से मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों और दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश है.
साथ ही सभी समाज के लोग परिजन आज बाणगंगा थाने पहुंचे थे, धमकी देने वाले गुंडों की शिकायत कर जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है. बाणगंगा पुलिस ने शिकायत आवेदन लेकर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही. फिलहाल हंगामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया और मृतक के परिजन को पुलिस स्टेशन से रवाना किया.