इंदौर। इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को लंबे समय बाद स्थाई कुलपति मिल गया है. विश्वविद्यालय में बीते साल धारा 52 लागू किए जाने के बाद तत्कालीन कुलपति नरेंद्र धाकड़ को हटा दिया गया था, जिसके बाद जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की प्रोफेसर रेणु जैन को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का अस्थाई कुलपति नियुक्त किया गया था. सोमवार को राजभवन से स्थाई कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए. जिसमें रेणु जैन को आगामी चार सालों के लिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है.
DAVV की स्थाई कुलपति बनी रेणु जैन, राजभवन ने जारी किए आदेश
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्यकारी कुलपति के रूप में पदस्थ रेणु जैन को अब विश्वविद्यालय का स्थायी कुलपति नियुक्त कर दिया गया है. बीते दिनों विश्वविद्यालय में लगी धारा 52 समाप्त कर दी गई थी. जिसके बाद कई शिक्षाविदों को पीछे छोड़ते हुए रेणु जैन विश्वविद्यालय की स्थाई कुलपति के रूप में नियुक्त की गई है.
DAVV की स्थाई कुलपति बनी रेणु जैन
पिछले दिनों राज भवन द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसमें कई शिक्षाविदों द्वारा कुलपति के लिए आवेदन किए गए थे. कुलपति चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को राजभवन द्वारा रेणु जैन को स्थाई कुलपति नियुक्त किया गया है. रेणु जैन का कार्यकाल चार साल का होगा. राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रोफेसर रेणु जैन की नियुक्ति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में की गई.