मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 नियमों के साथ शुरू हुए धार्मिक स्थल, दर्शन को पहुंचने लगे भक्त

कोरोना महामारी को देखते हुए देशभर के धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी चीजें खोली जा रही हैं. इसी कड़ी में कल देर रात इंदौर कलेक्टर ने भी इंदौर के धार्मिक स्थल खोलने के आदेश जारी कर दिए. जिसके बाद आज सुबह से ही इंदौर शहर के धार्मिक स्थल खोल दिए गए. वहीं धार्मिक स्थल खोलने की सूचना जैसे ही भक्तों तक पहुंची सुबह से ही भक्तों मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

Indore religious places open
इंदौर धार्मिक स्थल खुले

By

Published : Sep 29, 2020, 10:55 AM IST

इंदौर।पिछले 6 महीनों से इंदौर सहित देशभर के धार्मिक स्थल पूरी तरीके से बंद थे. कई जगह पर गाइडलाइन के तहत धार्मिक स्थल खोल दिया गया, लेकिन इंदौर में जिस तरह से कोरोना महामारी फैल रही है, उसको देखते हुए किसी तरह की जल्दबाजी प्रशासन ने नहीं की. वहीं इंदौर प्रशासन ने मंदिर समिति के साथ कल बैठक कर देर रात धार्मिक स्थल खोलने के आदेश जारी कर दिए. वहीं मंदिर खुलने के आदेश जैसे ही इंदौर कलेक्टर ने जारी किए और यह सूचना भक्तों को लगी तो आज सुबह से ही भक्त दर्शन करने के लिए इंदौर शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं.

इंदौर में धार्मिक स्थल खुले

यदि बात की जाए इंदौर के बिजासन मंदिर की तो इंदौर की बिजासन मंदिर पर आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. वहीं यहां पर कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है और यहां पर पुलिस भी तैनात है. जो कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है, वहीं मंदिर समिति का भी कहना है कि प्रशासन ने जो नियम जारी किए हैं उनका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है और किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जा रही है.

जो भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, वह भी काफी एहतियात बरतते हुए दर्शन कर रहे हैं. वहीं उनका भी कहना है कि प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं उनका पालन किया जा रहा है. वहीं इंदौर के बिजासन मंदिर की बात की जाए तो इंदौर के बिजासन मंदिर में कोविड-19 को लेकर जो भी गाइडलाइन प्रशासन ने जारी की है, उनका सख्ती से पालन किया जा रहा है और यहां पर बकायदा जो भी भक्त आ रहे हैं, उनको मेन गेट पर ही सेनेटाइज किया जाता है. फिर उनका टेंपरेचर लेकर उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details